बानसूर। स्मार्ट हलचल।आदिवासी जनजाति शिक्षण एवं सामाजि उत्थान समिति बानसूर के द्वारा छात्रावास निर्माण हेतु आवंटित भूमि पर मीणा छात्रावास निर्माण हेतु भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया गया। समिति के अध्यक्ष पूरणमल मीणा के नेतृत्व में शिलान्यास कर आने वाले मेहमानो का स्वागत किया गया। समिति सचिव राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि उस अवसर पर एम.डी. मीणा, सुधा देवी, हंसराज मीणा हमीरपुर, डा० एन.एस कांवत, इजि. अमर सिंह मीणा ने एक-एक कमरा बनाने की घोषणा की। महेन्द्र सिंह मीणा हमीरपुर ने बोरिंग बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर इंजि दिनेश मीणा अध्यक्ष मीणा समाज कोटपुतली, हरचंद मीणा, शिम्भुयाल मीणा, अडीसाल मीणा, अनु जयसिह मीणा, एड. सुरेश मीणा, खेमचन्द मीणा, , सीताराम मीणा, धर्मवीर मीणा, गुरदयाल मीणा, लालाराम मीणा, हनुमान प्रसाद, रतिराम मीणा, रामावतार मीणा, शेरसिंह मीणा मौजूद रहे। इससे पूर्व अंजु जयसिंह मीणा ने सभा हाल, पूरणमल मीणा, बाबूलाल, ताराचन्द मीणा ने कमरा बनाने की घोषणा कर रखी है।