स्मार्ट हलचल/चौमहला/ग्राम पंचायत चौमहला के कौलवी गांव हनुमान मंदिर में 5 लाख रु की लागत से टिन शेड का निर्माण होगा।मंगलवार को टिन शेड निर्माण के लिए विधायक कालूराम मेघवाल ने भूमि पूजन किया, विधायक ने बताया कि उक्त टिन शेड का निर्माण विधायक निधि से 5 लाख रुपये स्वीकृत किए गए जिसका कार्य बुधवार से शुरू हो जाएगा। भूमिपूजन के दौरान सरपंच प्रतिनिधि अशोक भंडारी ,भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोतम जैन, अशोक गायरी , विजय सिंह सरपंच केलुखेड़ा, दिलीप मोरी, करण सिंह परमार ,देवी सिंह ,चन्दर सिह, हरनीखेड़ा दानू सिह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवम ग्रामीण मौजूद रहे।