गजानंद जोशी
पडेर,क्षेत्र के भोपाली माता मंदिर परिसर में गुरुवार दोपहर 2:बजे क्षेत्रीय मीणा समाज की बैठक आयोजित की गई,जानकारी के अनुसार मीणा समाज विकास संस्थान जहाजपुर के तत्वाधान में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें मीणा समाज की स्थिति एवं सामाजिक संगठन की जागरूकता के संबंध में समाज बंधुओ द्वारा चिंतन व चर्चा की गई,जिसमें मुख्य रूप से समाज में व्याप्त कुर्तियांको मिटाने पर जोर दिया गया,इसी प्रकार सामाजिक विकास को बढ़ावा,समाज की दशा व दिशा मैं सुधार,वर्तमान में चल रहे नए-नए ढकोसलों पर विराम,समाज उन्नति के विषय में चर्चा की गई,इस दौरान संगठन के वीस्तार पर जोर दिया गया,सामाजिक एकता एवं युवाओं को नई दिशा,सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से बचाव,महिला जागरूकता तलाक लड़ाई झगड़े पर प्रतिबंध,आदि अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई,इस दौरान क्षेत्र के मीणा समाज के पच पटेल शहित सभी समाज जन मौजूद रहे।