सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती सोपुरा गांव में एक शाम चारभुजा नाथ के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भजन गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां दी । आयोजन कर्ता नारायणलाल सेन व मुकेश सेन ने बताया कि एक शाम चारभुजा नाथ के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भंवरदास वैष्णव ढ़ेलाणा ने गणेश वंदना व गुरु वंदना के साथ भजन संध्या की शुरुआत की, इसके बाद रमेश सेन सुरास, कमलेश सेन धुवालिया, श्यामलाल बारेठ बड़लियास, बालकिशन चौधरी सोपुरा आदि कई कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां दी, वही जगदीश सुथार सवाईपुर ने नृत्य से प्रस्तुत किया ।













