झुंझुनू । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी झुंझुनूं इकाई ने बुहाना पुलिस थाना की महिला हैड कॉस्टेबल संतोष को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
एसीबी के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी चौकी झुंझुनूं में एक शिकायत मिली, जिसमें बताया कि परिवादी, उसके भाई व चाचा के विरुद्ध पुलिस थाना बुहाना में आपसी विवाद का प्रकरण दर्ज है। इस मामले में हैड कॉस्टेबल संतोष ने परिवादी व उसके भाई का नाम हटाने व परिवादी के भाई को बंद नही करने की एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। शिकायत का सत्यापन करने पर पाया कि आरोपी महिला हैड कॉस्टेबल ने परिवादी से 3000 एव 7000 रुपए दो किश्तों में ले लिए। एसीबी टीम ने शनिवार को ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया। महिला हैड कॉस्टेबल संतोष ने परिवादी से 20 हजार रुपए रिश्वत की राशि प्राप्त कर अपनी स्वेटर की दाहिनी जेब में रख लिए। इस दौरान एसीबी टीम ने आरोपी को रिश्वत की राशि सहित दबोच लिया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी महिला हैड कॉस्टेबल से पूछताछ जारी है।


