Homeभीलवाड़ाभारतीय किसान संघ प्रतिनिधि मंडल की मुख्यमंत्री से मुलाकात, सोयाबीन व मूंग...

भारतीय किसान संघ प्रतिनिधि मंडल की मुख्यमंत्री से मुलाकात, सोयाबीन व मूंग की 15 अक्टूबर से खरीद शुरू करने का आश्वासन

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- भारतीय किसान संघ की ओर से फसल खरीद सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश प्रतिनिधि मंडल की सोमवार रात्रि को जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात हुई । मुख्यमंत्री के निर्देश पर अधिकारीयो व राजफैड प्रबंध निदेशक के साथ संगठन प्रतिनिधि मंडल की विस्तृत चर्चा हुई । जिसमें समर्थन मूल्य पर सोयाबीन व मूंग की 15 अक्टूबर से खरीद शुरू करने व 1 नवम्बर से मूंगफली व उड़द की खरीद शुरू करने का आश्वासन दिया । बद्रीलाल जाट प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय किसान संघ राजस्थान प्रदेश ने बताया कि सोयाबीन व मूंग की जल्द खरीद शुरू करने की मांग को लेकर तहसील व जिला स्तर पर ज्ञापन व आन्दोलन कार्यक्रम कर रहे थे । 7 अक्टूबर को सचिवालय घेराव की भी घोषणा की थी । जिसे सरकार की ओर से वार्ता का बुलावा पर स्थगित किया था । मुख्यमंत्री निवास पर वार्ता के दौरान भारतीय किसान संघ प्रतिनिधि मंडल द्वारा फसल खरीद में मात्रात्मक प्रतिबंध हटाने, बाजरा, धान, मक्का व कपास की समर्थन मूल्य पर खरीद कार्यक्रम घोषित कर खरीद शुरू करने, एक जन आधार पर एक पंजीयन के बजाय सभी खातेदारों का पंजीयन कर फसल खरीदने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में गत वर्ष मिड सीजन क्लेम व खड़ी फसल में व्यक्तिगत क्लेम का प्रावधान हटाने के कारण किसानों के नुकसान को देखते हुए इस अधिसूचना को रद्द कर किसान प्रतिनिधियों को शामिल कर कमेटी गठित कर उसकी सिफारिश अनुसार संशोधित अधिसूचना जारी करने, दूध पर बकाया अनुदान जारी करने, खरीफ सीजन 2023 के फसल बीमा क्लेम पर लगी आपत्तियां का स्टेट लेवल कमेटी से निस्तारण करवाकर किसानों को फसल बीमा क्लेम दिलवाने, इस खरीफ सीजन में फसलों में नुकसान का वास्तविक आंकलन कर आपदा अनुदान व फसल बीमा दिलाने, रबी सीजन में पर्याप्त DAP व यूरिया खाद उपलब्ध करवाने,व अन्य उत्पाद साथ नहीं लगने मांग पत्र जमा करवा चुके, किसानों को कृषि कनेक्शन जारी करने, 132 व 220 केवी विधुत सब स्टेशनो पर स्वीकृत पॉवर ट्रांसफार्मर लगाने सहित 19 सूत्रीय मांग पत्र पर चर्चा हुई। सरकार की ओर से सभी बिन्दुओ पर सकारात्मक आश्वासन दिया । प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष दलाराम बटेसर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कैलाश गंदोलिया, प्रदेश मंत्री तुलछाराम सिंवर, कार्यालय प्रमुख करणसिंह, चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष शंकरलाल नागर, जयपुर प्रांत अध्यक्ष कालूराम बागड़ा, महामंत्री सांवरलाल सोलेट, कोटा संभाग गिरिराज चौधरी, कोटा अध्यक्ष जगदीश कलमंडा, झालावाड़ अध्यक्ष राधेश्याम गुर्जर, प्रांत मंत्री राजेश शर्मा, जिला प्रचार प्रमुख महेश मेहर पुरीलाल दांगी सहित प्रमुख कार्यकर्ता शामिल रहे ।।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES