भीलवाडा l बृजेश शर्मा
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाड़ा के तत्वाधान में वेब मीनार गरीबी उन्मूलन ओर राष्ट्रीय प्राधिकरण की योजनाएं पर सम्पन्न हुई।मुख्य वक्ता एडवोकेट प्रहलाद राय व्यास सदस्य स्थाई लोक अदालत ने कहा कि “भुखमरी ओर गरीबी सभ्य समाज के लिए कलंक है।भ्रस्टाचार, लोक सेवको का पदीय कृतव्यों का सही तरीके से निर्वाह न से गरीबी का कष्ट और बढ़ जाता है।” व्यास ने बताया कि देश की80% जनसंख्या खाद्य सुरक्षा में आती है।और सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चुस्त दुरुस्त होना आवश्यक है।आज फर्जी लोग भी बीपीएल अंत्योदय योजना का लाभ उठा लेते है।ऐसे लोगो पर कठोर कार्यवाही प्राधिकरण करने की सोच रखता है।सतर्कता समिति के अनुभव सांझा करते हुए बताया कि आज भी राशन की दुकानों का गल्ला ब्लेक में बाजार में बिक रहा है।महा नरेगा,मिड डे मील,आंगनबाड़ी का महिलाओं और बच्चों को पोषाहार देना भी गरीबी उन्मूलन का ही हिस्सा है।बाल श्रम,बंधुआ मजदूरी, निर्माण श्रमिको को प्रभावी सामाजिक सुरक्षा लाजमी है।गरीबी के साथ नशा अपराध जुड़ जाय तो गरीबी अभिशाप ही साबित होती है।गरिमामय जीवन संवेधानिक अधिकार है।अनिवार्य शिक्षा,चिकित्सा आज जरूरी है। गरीबी उन्मूलन जन अभियान बने इसमें रास्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की अहम भूमिका है।