मुकेश खटीक
मंगरोप।उपखंड क्षेत्र के स्वरूपगंज गांव में स्थित चारभुजा नाथ मन्दिर के नाम पर अधिग्रहित भूमि पर कुछ अज्ञात फैक्ट्री मालिकों द्वारा फैक्ट्री से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ को डालने पर स्वरूपगंज व आसपास के गांवों के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया।ग्रामीण हितेश चौबे ने बताया है कि विगत एक सप्ताह पूर्व रीको ग्रोथ सेंटर में संचालित अर्थ एलिमेंट इंटरप्राइजेज फैक्ट्री से निकल रहे जहरीले धुंए एवं अपशिष्ट पदार्थ रिहायशी क्षेत्रों में फेंकने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था। उसे समय मौके पर प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन पहुंचे थे। तत्कालीन तहसीलदार विपिन चौधरी ने 2 सप्ताह के भीतर उक्त फैक्ट्री से मिली शिकायत को लेकर जांच करवाने का आश्वासन दिया था जांच में दोषी पाए जाने पर उक्त फैक्ट्री मालिक पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करवाने का भी आश्वासन दिया था।लेकिन एक सप्ताह के बाद ही कुछ फैक्ट्री प्रबंधन वाले अपनी गतिविधियों से बाज नहीं आ रहे हैं।फैक्ट्री से निकलने वाले अपशिष्ट को फिर से रिहायशी क्षेत्रों में फेंकने लगे हैं।दिनेश जोशी ने बताया कि मंगलवार रात को करीब 12 से 4 के बीच में अज्ञात लोग फैक्ट्री से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ को ढोहकर गांव के बीच में स्थित भगवान चारभुजा नाथ की अधिग्रहित भूमि पर डालकर उसमें आग लगाकर चले गए।रात्रि में आसपास रहने वाले लोगों का जहरीली गैस से दम घुटने लगा।लोगों ने वहां आकर देखा लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला।बुधवार सुबह लोगों ने मौके पर पहुंचे।प्रशासन द्वारा दोषी फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं होने से खफा लोगों ने फैक्ट्री प्रबंधन एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।ग्रामीणों ने दूसरी फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।ग्रामीणो ने चेतावनी दी है कि 10 दिन में उक्त समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया तो लोगों को सड़क पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।सुनील सुथार सत्तू टेलर,राजकुमार,भेरू जाट,पंकज पारीक,सूरज सिंह,जगदीश बंजारा,नरेन्द्र,विशाल,भंवर,जाकिर मोहम्मद आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणो ने प्रदर्शन किया।