गंगापुर – भूणास गांव दलित दूल्हे की बिंदोली रोक दी गई, दुल्हे को घोड़ी से निचे उतरा गया और दुल्हे के परिवारजनों से दबंगों ने मारपीट की। काराई पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रार्थी अशोक पिता डालचंद बेरवा निवासी भूणास ने 10 आरोपियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट कारोई थाने में दर्ज करवा कर बताया कि मेरे भतीजे पिंटू बैरवा की शादी के दौरान शुक्रवार को रात्रि में भूणास गांव में बिंदोली निकाल जा रही थी। बिंदोली गांव के बीच पहुंची की आरोपी सुग्रीव सिंह, दिगपाल सिंह, पृथ्वीराज सुथार, नरेंद्र शर्मा, किशन गुर्जर, सुखदेव टेलर, विकास टेलर, महावीर सुथार, प्रिंस वैष्णव और अनिल सुथार बिंदोली रूकवा दी, दूल्हे प्रिंस को घोड़ी से नीचे उतार दिया, गुंडागर्दी करने लगे, आपत्ति करने पर परिवार जनों के साथ मारपीट करने लगे। कारोई पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच गंगापुर पुलिस उपाधीक्षक सुदर्शन पालीवाल कर रहे हैं।
चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
कारोई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपी सुग्रीव सिंह, दिगपाल सिंह, पृथ्वीराज सुथार और नरेंद्र शर्मा निवासी भूणास को गिरफ्तार कर लिया। 6 आरोपियों की पुलिस कर रही है सरगर्मी से तलाश।


