जे पी शर्मा
बनेड़ा- भारत विकास परिषद स्थानीय शाखा की वार्षिक साधारण सभा की बैठक तथा वर्ष 2021 22 कार्यकारिणी के लिए चुनाव के रविवार को खारिया कुण्ड के पास पर्यवेक्षक केलाश अजमेरा के सानिध्य में संपन्न हुए नवगठित कार्यकारिणी अध्यक्ष सुनील कोठारी तथा सचिव सांवरमल प्रजापति एवं कोषाध्यक्ष पवन कुमार जांगिड़ उपाध्यक्ष सूर्यभान सिंह ढाबरिया , सहसचिव मुकेश कुमार जोशी (सरदार नगर) सरंक्षक सुभाष चन्द्र देराश्री संगठन मंत्री महेश शर्मा को चुना गया