एक दर्जन वारदातो में वांछित है अपराधी, सभी पर था ईनाम घोषित, एक ट्रक चालक जिसने आरोपियों को भगाने में मदद की
वशिष्ठ शर्मा
भीलवाड़ा । गुलाबपुरा थाना पुलिस और साइबर सेल ने बड़ी कार्यवाही करते हुए रूपाहेली भट्टा चौराहे पर सर्राफा व्यापारी के साथ मारपीट और फायरिंग कर आभूषण से भरा बैग लूटने के मामले में बिच्छू गैंग के सरगना सहित तीन बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है और एक आरोपी जिसने इन्हे भगाने में मदद की वह भी गिरफ्तार हुआ है साथ ही पुलिस ने दो पिस्टल मय लोडेड मैगजीन और एक दुधारी रामपुरी चाकू भी जब्त किया है । सभी आरोपी एक दर्जन लूट की वारदातो में वांछित है । जिन पर ईनाम भी घोषित किया था । गुलाबपुरा थाना प्रभारी सुगन सिंह ने बताया की बीते दिनों रूपाहेली भट्टा चौराहे पर सर्राफा व्यापारी विनोद सोनी, रवि सोनी और महेंद्र वैष्णव के साथ 5 से 6 हथियार बंद बदमाशो ने मारपीट करने के बाद फायरिंग की ओर आभूषण से भरा बैग छीनकर भाग निकले । बीती 31 दिसंबर की रात में तीनो अपनी दुकान से घर लौट रहे थे तभी बीच में इन बदमाशो ने वारदात को अंजाम दिया । जिस पर एस पी श्याम सिंह के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की । इससे पूर्व वारदात में शामिल दो 25-25 हजार के ईनामी अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया था । लेकिन शेष आरोपी फरार चल रहे थे जो कड़ी मशक्कत के बाद पकड़े गए । चारो आरोपी पिछले 15 दिनो से साइबर सेल की रडार पर थे और ट्रक द्वारा अहमदाबाद जाने के लिए निकले थे लेकिन बीच रास्ते 29 मील पर साइबर सेल की सूचना पर गुलाबपुरा पुलिस ने सभी को धर दबोचा । इस मामले के अलावा अन्य लूट और नकबजनी की वारदातो में संलिप्त अपराधी बिच्छू गैंग के सरगना राजेंद्र सिंह उर्फ राजू पिता लक्ष्मण सिंह, निवासी जयनगर आस पहाड़ थाना बार जिला ब्यावर जिस पर 25000 का ईनाम घोषित था दूसरा आरोपी संदीप पिता शेर सिंह जाट निवासी नाटास थाना गुढ़ा गोड जी जिला झुंझुनूं जिस पर भी 25 हजार का ईनाम घोषित था वही तीसरा आरोपी राम सिंह उर्फ लंबू पिता प्रभु गुर्जर निवासी जोधखेड़ा रोड ब्यावर खास थाना ब्यावर सदर जिला ब्यावर को गिरफ्तार किया है इस आरोपी के ऊपर पुलिस ने 15 हजार का ईनाम घोषित किया हुआ था साथ ही इन बदमाशो को भगाने में मदद करने वाले को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है । ट्रक चालक बीरम पिता रूपा सिंह रावत निवासी पालरा थाना आदर्श नगर जिला अजमेर को गिरफ्तार किया है । यह लुटेरे बार, जवाजा और शंभूगढ़ थाना क्षेत्र में भी लूट की वारदात कर चुके है । सरगना राजेंद्र सिंह के खिलाफ जवाजा, बार, गुलाबपुरा और शंभूगढ़ थाने में अलग अलग धाराओं के 6 मामले दर्ज है । आरोपी संदीप जाट के विरुद्ध राजसमंद जिले के दिवेर और देवगढ़ थाने में 10 मामले दर्ज है । वही नरेंद्र के खिलाफ भी जवाजा, बार, गुलाबपुरा और शंभूगढ़ थाने में पूर्व में 6 मामले दर्ज है ।