Homeराजस्थानअलवरराजकीय स्कूल में साइकिल वितरण कार्यक्रम: 300 बालिकाओं को राज्य सरकार की...

राजकीय स्कूल में साइकिल वितरण कार्यक्रम: 300 बालिकाओं को राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क साइकिल वितरण , शिक्षा के प्रति किया जागरूक

शशिकांत शर्मा

स्मार्ट हलचल।वैर पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में ब्लॉक स्तरीय निशुल्क साइकिल वितरण एवं व्यावसायिक शिक्षा सामग्री किट वितरण कार्यक्रम विधायक बहादुर सिंह कोली जी के मुख्य अतिथि तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राम रतन गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में सत्र 2024 – 25 में कक्षा नवीं में अध्यनरत 300 बालिकाओं को राज्य सरकार की ओर से निशुल्क साइकिल वितरण किया गया । कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक बहादुर सिंह कोली ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य एवं प्रत्येक नागरिक को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है । भरतपुर जिले के जन्मे माननीय भजनलाल शर्मा इस समय मुख्यमंत्री हैं और उन्होंने अपने क्षेत्र के लिए विकास के द्वार खोल रखे हैं । विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे से पढ़ाई करें अपने परिवार का और क्षेत्र का नाम रोशन करें । विद्यालय में बड़े हॉल निर्माण के लिए अपनी घोषणा को दोहराया और अधिक राशि की आवश्यकता है तो उसकी भी पूर्ति करने का वादा किया । कार्यक्रम में व्यावसायिक शिक्षा सामग्री किट का वितरण किया गया । प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि सत्र 2024 25 में पूरे ब्लॉक में 807 बालिकाओं को साइकिलों का वितरण किया गया है जिनमें से 507 साइकिलों का वितरण पूर्व में राज्य सरकार के दिशा निर्देश अनुसार किया जा चुका है तथा 300 साइकिलों का वितरण विधायक के कर कमलों से किया गया। साइकिल प्राप्त करके बालिकाओं का चेहरा खिल उठा । कार्यक्रम में दामोडा पहलवान , गजेंद्र सिंह टंटा, लोकेश, राखी सैनी, संतोष धाकड़, आनंद प्रकाश धाबाई, मनोज मिश्रा, उदल सिंह , महेंद्र सिंह पीटीआई , बालचंद वैद्य , एवं ब्लॉक के समस्त प्रधानाचार्य उपस्थित रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES