बानसूर।स्मार्ट हलचल|कस्बे के हरसौरा गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा हरसौरा स्थित पेट्रोल पंप के सामने सुबह करीब 11 बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार बाइक और ट्रैक्टर में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हरसौरा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह राठौड़ ने बताया कि आलनपुर निवासी युवराज पुत्र रमेश चंद गुर्जर शुक्रवार को अपनी बाइक से घर की ओर जा रहा था। उसी समय आलनपुर की ओर से एक ट्रैक्टर आ रहा था। पेट्रोल पंप के सामने दोनों वाहनों की टक्कर हो गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक ट्रैक्टर के नीचे जा घुसी। हादसे में युवराज को चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आईं । मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। वहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बानसूर अस्पताल और बाद में कोटपूतली जिला अस्पताल रेफर किया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।हादसे की सूचना मिलते ही हरसौरा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।मृतक के पिता रमेश गुर्जर खेती बाडी का काम करते है और दो भाई है बड़ा भाई मंदीप बीए फाइनल में है और युवराज कक्षा 11 वीं में पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने शव को बानसूर मॉर्च्युरी में रखवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।


