Homeराजस्थानजयपुरमहुवा में विधायक राजेंद्र मीणा ने बालिकाओं को निशुल्क बांटी साइकिले

महुवा में विधायक राजेंद्र मीणा ने बालिकाओं को निशुल्क बांटी साइकिले

नीरज मीणा

महुवा।स्मार्ट हलचल|महुवा उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय टीकाराम पालीवाल विद्यालय महुवा में मंगलवार को विधायक राजेंद्र मीणा द्वारा महुवा विधानसभा क्षेत्र कीकक्षा 9 की 1500 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में छात्राओं को साइकिल वितरण की।
इस दौरान विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा कि महुवा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्र में चौमुखी विकास हो रहे हैं जिसके चलते क्षेत्र में रिक्त चल रहे प्रधानाचार्य व व्याख्याताओं के पद पर शिक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थानांतरण से रिक्त पदों को भरा जा रहा है शिक्षा और चिकित्सा के साथ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए धन की किसी प्रकार से कमी नहीं आने दी जाएगी।
विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा किहमारे देश केमाननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में देश सहित प्रदेश में बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु चल रही जनकल्याणकारी नीतियाँ आज जमीनी स्तर पर उतारकर सरकार सकारात्मक बदलाव ला रही हैं।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महुवा की छात्राओं को वितरण करते हुए कहा कि साइकिल वितरण से हमारी बेटियों को विद्यालय में आने-जाने के साथ सुरक्षित व सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी, जिससे वे अपने सपनों की ओर और अधिक आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकेंगी।
विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा किबेटियों का सशक्तिकरण ही विकसित राजस्थान और विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त करता है।
इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य चंद्रकांत शर्मा सहित विद्यालय के स्टाफ द्वारा विधायक राजेंद्र मीणा सहित अतिथियो का माला दुपट्टा पहना कर स्वागत सत्कार किया गया।
इस अवसर पर मुख ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमलेश मीणा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामफल मीणा, रामगोपाल मीणा, प्रधानाचार्य चंद्रकांत शर्मा,महुवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष गोपुत्र अवधेश अवस्थी, रिटायर्ड शिक्षा उपनिदेशक प्रेमवती शर्मा, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विमल जैन, भामाशाह विनीत बंसल, भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान सहाय शर्मा,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश बंसल, महेंद्र तेगरवाल, राम गोपाल शर्मा, रिटायर्ड पीटीआई राम भरोसी मीणा, जीपी शर्मा, रवि पटेल, प्रिंसिपल रामनिवास मीणा सैहदपुर, सहित अनेक गणमान्य नागरिक भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES