रा.उ.मा.विद्यालय डोहरिया में छात्राओं को साईकिल वितरण
(किशन वैष्णव)
शाहपुरा@स्मार्ट हलचल/राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, डोहरिया में सरपंच सत्यप्रकाश बैरवा की अध्यक्षता उपसरपंच महेश कुमार सुथार के मुख्य आतिथ्य व भामाशाह प्रधान जाट के विशिष्ट आतिथ्य में साइकिल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ…पीईईओ डोहरिया साइकिल योजना प्रभारी साँवरिया लाल कुमावत ने बताया की सत्र 2022-23 व 2023-24 की कक्षा 9 की 24 व 10 की 34 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया…कार्यक्रम में भैरूलाल जाट शैतान सिंह सौदा,रघुवीर दान सिंह,हेमराज प्रजापत,बन्ना लाल बैरवा,दिनेश सिंह भाटी,मिश्री लाल कुमावत,ज्योति जोशी,रवीन्द्र सिंह आदि शिक्षकों का सक्रिय सहयोग रहा.