पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 लाख रूपए की 200 ग्राम स्मैक को किया जप्त
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक। स्मार्ट हलचल/जिला पुलिस अधीक्षक टोंक विकास सांगवान (आईपीएस) के निर्देशानुसार बृजेंद्र सिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक व राजेश विद्यार्थी पुलिस उप अधीक्षक टोंक के सुपरविजन में थानाधिकारी भंवरलाल वैष्णव पुलिस निरीक्षक थाना कोतवाली टोंक व जिला स्पेशल टीम टोंक के प्रभारी हरीमन मीणा उप निरीक्षक मय सुरेश चावला हैड कांस्टेबल 07 साईबर सेल टोंक के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना हाजा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जिला स्पेशल टीम डीएसटी के सहयोग से देवली रोड स्थित राजपूत छात्रावास के पास से 40 लाख रूपए कीमत की 200 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों में कालूलाल (27) पुत्र मन्नालाल मीणा निवासी देवरी कला थाना घाटोली जिला झालावाड़ तथा बाबूलाल तंवर (35) पुत्र देवीलाल तंवर निवासी कोटडी थाना घाटोली जिला झालावाड़ को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान नेमीचंद गोयल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुरानी टोंक के जिम्मे किया गया है।