इंजी.रवि मीणा
स्मार्ट हलचल:चितौड़गढ़: चितौड़गढ़ जिले के बेगूं थाना पुलिस ने शुक्रवार नाकाबंदी के दौरान एक टाटा हैरियर कार से 307 किलो 380 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल मय दो मैगजीन व 5 जिन्दा कारतूस भी जब्त किये हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से एक नागौर जिले का पांच हजार रुपये का ईनामी फरार बदमाश हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भगवतसिह हिगड़ रावतभाटा के निर्देशन व डीएसपी बेगूं अजंलि सिह के सुपरविजन में थानाधिकारी बेगू शिवलाल मीणा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एएसआई रामदयाल, कानि. रमेश, ललित, धमेन्द्र, जगदीप, मनोहर व कमलेश की टीम द्वारा शुक्रवार को पाछून्दा से गणेशपुरा तिराहा पर नाकाबन्दी प्रारम्भ की गई। नाकाबंदी के दौरान एक टाटा हैरियर कार आयी जिसमे दो व्यक्ति सवार थे जिन्होने नाकाबन्दी स्थल से थोडी दूर पहले रोक कर कार को वापस घूमाने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस जाप्ता के द्वारा घेराबन्दी कर वाहन को रोक बमुश्किल से दोनो आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों की गतिविधि संदिग्ध होने से कार की तलाशी ली गई तो कार में 307 किलो 380 ग्राम अफीम डोडाचूरा व एक पिस्टल मय दो मैगजीन मय 5 जिन्दा कारतूस मिले। उक्त अवैध डोडाचूरा, पिस्टल, कारतूस व घटना मे प्रयुक्त वाहन को जब्त कर आरोपी नागौर जिले के मूण्डवा थानांतर्गत ईनाणा रूपासर निवासी 35 वर्षीय सोहनलाल पुत्र रामनिवास जाट व जोधपुर ग्रामीण जिले के भोपालगढ थानांतर्गत अरटिया खूर्द निवासी 22 वर्षीय जंवरीलाल पुत्र विशनाराम डारा विश्नोई को गिरप्तार किया गया। आरोपी सोहनलाल के विरूद्ध दो एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण व एक हत्या का प्रयास का प्रकरण दर्ज हो थाना मूण्डवा जिला नागौर के एनडीपीएस प्रकरण मे वाछित होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय नागौर द्वारा सोहनलाल की गिरप्तारी पर पाच हजार रूप्ये का ईनाम घोषित किया हुआ है। अवैध अफीम डोडाचूरा व आर्म्स के सम्बध मे थाना बेगू पर प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान जारी है एवम् अफीम डोडाचूरा की खरीद फरोख्त के सम्बध मे आरोपियों से पूछताछ जारी है।