Homeअजमेरकेकड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 5 साल से फरार 220 किलो...

केकड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 5 साल से फरार 220 किलो डोडा पोस्त तस्करी के आरोपी हिस्ट्रीशीटर पप्पुराम गिरफ्तार

दिलखुश मोटीस

केकड़ी (अजमेर) पुलिस अधीक्षक अजमेर श्रीमती वंदिता राणा (IPS) के निर्देशन में जिलेभर में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत केकड़ी शहर थाना पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। वर्ष 2020 में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले में फरार चल रहे शातिर हिस्ट्रीशीटर पप्पुराम जाट को गिरफ्तार किया गया है।

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराजमल मीणा एवं वृत्ताधिकारी हर्षित शर्मा के निकटतम निर्देशन में, थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में की गई।

क्या है मामला:
दिनांक 5 दिसंबर 2020 को तत्कालीन थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह को सूचना मिली थी कि ग्राम गुलगांव में बस स्टैंड के पास एक इनोवा कार (RJ 14 UI 8700) संदिग्ध हालत में खड़ी है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तलाशी में कार से 220 किलो डोडा पोस्त (13 बोरों में) बरामद किया गया। इस मामले में थाना केकड़ी शहर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।

मामले में पहले आरोपी ओमप्रकाश टांडी (निवासी नागौर), जो ₹10,000 का इनामी अपराधी था, को गिरफ्तार किया गया था। अनुसंधान में पप्पुराम की संलिप्तता भी सामने आई, जिसके बाद उसे धारा 8/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत नामजद किया गया।

शातिर अपराधी और पुराना रिकॉर्ड:
गिरफ्तार किया गया आरोपी पप्पुराम थाना सदर, नागौर का हिस्ट्रीशीटर है, जो मादक पदार्थ तस्करी, अपहरण, मारपीट व धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त रहा है। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा, जिससे पुलिस के लिए यह एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के साथ कालूराम, राजेन्द्र, तेजमल, नीरज सिंह, संजीव, कन्हैयालाल एवं नागौर की डीएसटी टीम से नेमीचंद की विशेष भूमिका रही।

जांच अभी जारी:
फिलहाल मामले में अन्य संभावित आरोपियों की भूमिका को लेकर पुलिस की जांच जारी है। यह गिरफ्तारी मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध केकड़ी पुलिस की प्रतिबद्धता एवं सतत निगरानी का परिणाम है।

जनता से अपील:
जिला पुलिस अजमेर आम नागरिकों से अपील करती है कि यदि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। अपराध के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES