मामराज मीणा
-आरोपी ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के जरिए मध्यप्रदेश से अवैध मादक पदार्थ लाया
शाहजहांपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मादक पदार्थों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए सचिन कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी घिलोठ (उम्र 20 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी से 49.777 किलो अवैध अफीम डोडा-चुरा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 7.50 लाख रुपये है।
यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय जयपुर के अभियान व पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई IPS के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराना शालिनी राज RPS व पुलिस उप अधीक्षक सचिन शर्मा RPS के नेतृत्व में थानाधिकारी मनोहर लाल व टीम द्वारा की गई।आरोपी ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के जरिए मध्यप्रदेश से अवैध मादक पदार्थ लाता था। थाना अधिकारी मनोहर लाल मीणा ने बताया कि अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।