-शाहपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
-मास्टरमाइंड सहित दो गिरफ्तार
-खड़ी गाड़ियों से बैट्री व डीजल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश
-पुलिस को कई मामले खुलने की उम्मीद
-मास्टरमाइंड पर एक हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था
स्मार्ट हलचल/शाहपुर पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहनों से बैट्री व डीजल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए मास्टरमाइंड सहित दो जनों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मास्टरमाइंड पर एक हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था।जयपुर ग्रामीण एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि लेटकाबास निवासी महावीर प्रसाद जाट ने 5 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि सारण धर्मकांटे के पास अमन पार्किंग यार्ड में उसकी गाडियां खड़ी की थी और चौकीदार रात्रि में सो रहा था। सुबह एक बिना नंबर की बाइक व कैंपर लेकर चार पांच आदमी आए और बाडे में घुसकर गाडियों की 8-10 बैट्री खोल ली और 800 लीटर डीजल निकाल लिया। तभी चौकीदार जाग गया तो उसने हो हल्ला कर रोकने का प्रयास किया तो उसके साथ मारपीट करने लगे और बाद में बैट्री व डीजल लेकर फरार हो गए। आरोपियों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी को लेकर एएसपी रजनीश पूनिया व डीएसपी मुकेश चौधरी ने बताया कि वाहनों से बैट्री व डीजल चुराने + वाली गैंग का इंद्राज यादव मास्टरमाइंड था। जिस पर पुलिस ने एक हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। कार्यवाहक थाना प्रभारी सीमा सिनसिनवार ने बताया कि आरोपी इंद्राज पर शाहपुरा थाने के चार मुकदमों में वांछित चल रहा था। कार्यवाहक थाना प्रभारी सीमा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जगह जगह दबिश मारकर गैंग को पकड़ने मे सफलता हासिल की है।