बांध बनने से हजारों बीघा भूमि होगी सिंचित, लोगो को मिलेगा पेयजल
दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/क्षेत्र में बह रही छोटी काली सिंध नदी पर आकिया परमार गांव के समीप मध्यम लघु सिंचाई परियोजना में करीब 11 सो करोड़ रुपए की लागत से बड़ा बांध बनेगा इसको लेकर मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा ने विधान सभा में बजट भाषण के दौरान इसकी घोषणा की। साथ ही इसकी 55 लाख रूपये की डीपीआर भी स्वीकृत की गई,इस बांध से 40 हजार बीघा जमीन सिंचित होगी। विधायक कालूराम मेघवाल लगातार पांच साल से इस नदी पर बांध बनाने के लिए प्रयासरत थे, पूर्व मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे ने भी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र के लोगो से वादा किया था की यदि भाजपा की सरकार बनी तो छोटी काली सिंध नदी पर बड़ा बांध बनाया जायेगा। बांध की घोषणा से क्षेत्र के किसानों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष है।
क्षेत्र के किसानों द्वारा सिंचाई के लिए छोटी काली सिंध नदी पर बांध बनाने को लेकर लगातार मांग की जा रही थी,क्षेत्रीय विधायक ने कांग्रेस सरकार के दौरान भी कई बार बांध का मुद्दा विधान सभा में रखा था, भाजपा सरकार बनने के बाद वे बांध का लगातार मुद्दा उठाते रहे लगातार सिंचाई विभाग के अधिकारियों,मंत्री से मुलाकात कर बांध की मांग उठाते रहे।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने विधानसभा में बजट भाषण में छोटी काली सिंध नदी पर बांध बनाने की घोषणा की,मुख्यमंत्री की घोषणा से क्षेत्र के किसानों में हर्ष की लहर है।
बाक्स
बांध की कार्य योजना को लेकर क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल ने गत 6 फरवरी 024 को जल संसाधन विभाग के एक्सईएन बाबूलाल महावर,
जेईएन राजेश गुर्जर, सहित टीम ने आकिया परमार गांव के समीप छोटी काली सिंध नदी का मौके का निरीक्षण किया था। विधायक कालूराम मेघवाल ने विभाग के अधिकारियों को इसका प्रस्ताव बनाकर सरकार को भिजवाने को कहा था।
बाक्स
आकिया परमार के समीप छोटी काली सिंध नदी पर मध्यम लघु सिंचाई परियोजना शुरू होने से आसपास के करीब पैंतीस चालीस गांवो
के किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा जिससे करीब 40 हजार बीघा भूमि सिंचित होगी साथ ही चौमहला गंगधार सहित सैकड़ों गांवों को पेयजल उपलब्ध होगा।
,,
छोटी काली सिंध सिंध नदी पर आकिया परमार गांव के समीप मध्यम लघु सिंचाई परियोजना में बड़ा बांध बनेगा जिसकी अनुमानत लागत करीब 11सो करोड़ रु की होगी,नदी पर बांध बनने से 40 हजार बीघा जमीन सिंचित होगी। बांध की डीपीआर स्वीकृत हो चुकी है, बांध का कार्य भी शीघ्र ही शुरू होगा
कालूराम मेघवाल
विधायक डग