(मोहम्मद आज़ाद नेब)
जहाजपुर|स्मार्ट हलचल|उपखंड की ग्राम पंचायत बिलेठा में 11000 केवी बिजली लाइन के कारण बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि यह हाईटेंशन लाइन तालाब में गिरने की संभावना बनी हुई है, लेकिन इसकी ओर न तो पंचायत प्रशासन, न ही बिजली विभाग और न ही स्थानीय लाइनमैन ध्यान दे रहे हैं।
गौरतलब है कि इसी लाइन की चपेट में आने से करीब एक साल पहले देवराज पुत्र नंदलाल गुर्जर निवासी बिलेठा की दर्दनाक मौत हो चुकी है। परिवार ने अपना इकलौता चिराग खो दिया, लेकिन उस हादसे से कोई सबक नहीं लिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण आज भी खतरा जस का तस बना हुआ है। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि जब तक कोई और बड़ा हादसा नहीं होगा, तब तक प्रशासन और बिजली विभाग की आंखें नहीं खुलेंगी। ग्रामीणों ने मांग की है कि हादसे से पहले ही 11000 केवी लाइन को सुरक्षित करने की कार्यवाही की जाए, ताकि गांव में फिर किसी परिवार का चिराग न बुझे।