ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल|शंभूपुरा में खस्ताहाल रोड की वजह से यहाँ आये दिन दुर्घटना होना आम बात हो गया है पिछले करीब ढाई तीन साल से रोड के ऐसे ही हालत है, ओर करीब 1 साल से भी ज्यादा समय हो गया कि यह रोड स्वीकृत होकर टेंडर भी हो गए बावजूद इसके यहाँ दुर्घटना का दौर निरन्त जारी है।
सोमवार देर रात्रि को शंभूपुरा की तरफ से चित्तोड़ लौट रहे चित्तौरगढ़ के नई आबादी कुंभानगर निवासी जय पिता घनश्याम दमामी अचानक रोड के बीच आये एक बड़े खड्डे में गाड़ी गिरने से दुर्घटना हो गई जिससे वो गम्भीर घायल हो गया जिसे मोके पर मौजूद घनश्याम तेली अरनिया पंथ, विकाश प्रजापत सहित अन्य ने जिला अस्पताल कि एम्बुलेंस से तुरन्त जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहा से उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया।
टोल से समय पर नही पहुंची एम्बुलेंस, फिर चालक ने लोगो के साथ कि गाली गलौज
मोके पर मौजूद लोगों ने पहले टोल से एम्बुलेंस बुलाई लेकिन जब मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर आधा घण्टे तक भी ओछ्ड़ी टोल की एम्बुलेंस नही पहुंची ओर घायल की हालत बिगड़ने लगी तो फिर 108 पर डायल किया जिस पर जिला अस्पताल से एम्बुलेंस आई और घायल को उसमे भेजा उसके बाद टोल की एम्बुलेंस लेकर आया चालक मौके पर मौजूद लोगों पर भड़क गया कि दूसरी एम्बुलेंस क्यो बुलाई में आ रहा था और फिर वो लोगो से गाली गलौज करने लगा, सवाल यह उठता है कि जहाँ 8 किलोमीटर की दूरी पर भी लोग टोल देकर गुजर रहे तो क्या इमरजेंसी में इनकी सेवा देना इनका फर्ज नही बनता है, लोगो ने बताया कि इनका हर बार का यही हाल है, ये लोगो की मदद कम और बत्तमीजी ज्यादा करते है ऐसे में लोगो ने ऐसे कर्मचारियों और इनके जिम्मदारो पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।
जिम्मदारो की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे राहगीर
इस सड़क पर यह कोई पहली दुर्घटना नही कही लोग चोटिल हो चुके, गम्भीर घायल हो चुके यहाँ तक कि लोग अपनी जान तक गंवा चुके है लेकिन विभाग और जनप्रतिनिधि रोड बनाने के नाम पर यहाँ के लोगो को सिर्फ आश्वासन के सिवाय कुछ नही दे पाए है, लगता है इनको ओर भी किसी बड़े हादसे का इंतजार है जिसके बाद हो सकता है उसी दिन से काम भी शुरू कर दे, अब कब तक ये सभी जिम्मेदार कुम्भकर्णी नींद में सोए रहेंगे यह कहना तो मुश्किल है, बहरहाल यहाँ के सड़क के हालात बारिश के बाद बद से बत्तर हो गए है जिससे आये दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे है, अब देखना यह है कि क्या पीडब्ल्यूडी विभाग और जनप्रतिनिधि इस हादसे से सबक लेंगे या अभी और इंतजार करेंगे यह तो समय के गर्त में है लेकिन क्षेत्रवासियों में इसे लेकर काफी रोष है, ग्रामीणों का कहना है कि हालात जल्द नही सुधरे तो मुख्य रोड जाम कर धरना दिया जाएगा जिसके जिम्मेदार प्रसासन विभाग और जनप्रतिनिधि होंगे।