Homeराजस्थानअलवरसूरौठ में दूसरे दिन भी राजसी ठाठ एवं शाही लवाजमे के साथ...

सूरौठ में दूसरे दिन भी राजसी ठाठ एवं शाही लवाजमे के साथ निकली बडी गणगौर माता की शोभायात्रा

आकर्षक झांकियों ने मोहा मन
गणगौर मेले में उमड़ा जन सैलाब 
सूरौठ। स्मार्ट हलचल/कस्बा सूरौठ में मंगलवार को दूसरे दिन भी राजसी ठाठ एवं शाही लवाजमे के साथ बड़ी गणगौर की सवारी निकाली गई। बैंड बाजों के साथ निकाली गई गणगौर माता की शोभा यात्रा में काफी संख्या में झांकियां शामिल रही।आकर्षक झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। गणगौर माता की शोभायात्रा को देखने के लिए कस्बे में जन सैलाब उमड़ पड़ा। कस्बे में गणगौर माता की सवारी रियासत कालीन गढ़ एवं सूरौठ महल से शुरू हुई। कस्बे में गणगौर माता की सवारी दो स्थानों से निकाली गई।
शोभायात्रा शुरू होने से पहले एतिहासिक गढ़ एवं सूरौठ महल में रियासत कालीन परंपरा के मुताबिक गणगौर माता की पूजा अर्चना की गई। गणगौर माता की सवारी को तुरई व मशालों की अगुवाई में सूरौठ महल से बाहर लाया गया। इसी तरह गढ़ से परंपरागत तरीके से गणगौर माता की शोभायात्रा शुरू हुई। शोभायात्रा बड़े मंदिर ,मुख्य चौराहे, स्टेशन रोड, पुलिस चौकी सर्किल, बाजार एवं बस स्टैंड होती हुई गढ़ एवं सूरौठ महल में पहुंची। शोभायात्रा में सूरौठ सरपंच प्रतिनिधि रामअवतार शर्मा, पूर्व सरपंच नत्थू सिंह राजावत, हिंडौन डीएसपी गिरधर सिंह, थाना प्रभारी महेश चंद मीणा सहित काफी संख्या सर्व समाज के पंच पटेल एवं राजपूत समाज के लोग शामिल हुए। पुलिस पहरे एवं पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गणगौर माता की सवारी निकाली गई। शोभायात्रा में शिव पार्वती, हनुमान जी, देवी माता, राधा कृष्ण सहित कई झांकियां निकाली गई ।आकर्षक झांकियों एवं गणगौर माता की सवारी को देखने के लिए लोग मकानों एवं दुकानों की छतों पर जमा हो गए। आकर्षक झांकियों ने ग्रामीणों का मन मोह लिया। मेले में रियासत कालीन परंपराओं की झलक देखने को मिली। गणगौर मेले के दौरान काफी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। शोभायात्रा के दौरान कस्बे के मुख्य चौराहे, बाजार एवं प्रमुख मार्गो में जन सैलाब उमड़ पड़ा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES