बिन्टू कुमार
नारायणपुर|स्मार्ट हलचल|नारायणपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी के मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 3.50 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत नगर कॉलोनी निवासी सुखवीर सिंह गोठवाल ने 24 फरवरी को अपने घर में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। सुखवीर सिंह अपने परिवार के साथ 23 फरवरी को ससुराल अलवर गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाकर अलमारी के लॉकर से 50 हजार रुपये नकद सहित सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की। सीडीआर, बीटीएस और साइबर एक्सपर्ट्स की सहायता से जांच आगे बढ़ाई गई, हालांकि शुरुआती दौर में कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया। बाद में बानसूर थाना क्षेत्र में दर्ज एक अन्य चोरी के मामले की कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली। आरोपियों को अलवर केंद्रीय कारागार से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गहन पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने नारायणपुर क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विजय उर्फ लाला (24) पुत्र सीताराम जाति बलाई निवासी टीबा ऊपर नारायणपुर और अमीचंद उर्फ अमित (22) पुत्र हनुमान सैनी जाति माली निवासी नारायणपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर लिया है, जिसमें उनसे सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, चांदी की पायजेब, कमर की तागड़ी सहित अन्य कीमती सामान बरामद किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया। पूछताछ के दौरान सामने आया है कि आरोपियों से और भी कई चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस जांच जारी है।