क्षेत्र और समाज में शोक की लहर, त्रिवेणी संगम पर हुआ अंतिम संस्कार
रिपोर्टर — महावीर सेन
मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल. क्षेत्र के बीगोद निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता एवं त्रिवेणी धाम सेन समाज मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्यामलाल सेन का मंगलवार प्रातः आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र और समाज में शोक की लहर छा गई।
त्रिवेणी संगम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां परिजनों ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में भीलवाड़ा, गुलाबपुरा, त्रिवेणी, बीगोद, होडा, लाडपुरा, गेणोली, नीमकाखेड़ा, मोहनपुरा, बिजोलिया, तिलस्वा, शंकरगढ़, जहाजपुर, कोटड़ी, शाहपुरा और मांडलगढ़ क्षेत्र के अनेक गणमान्यजन, सेन समाज के बंधु, भाजपा नेता, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने श्यामलाल सेन को समाजसेवा, संगठनशीलता और सादगी की प्रतिमूर्ति बताते हुए उनके योगदान को याद किया। समाज में उनके निधन से अपूरणीय क्षति मानी जा रही .


