भीलवाड़ा । जिले में चोरों की मौज हो रही है और पुलिस की गश्त व्यवस्था को धत्ता बताकर आए दिन चोरी की वारदातो को अंजाम दे रहे है । ताजा घटनाक्रम बीगोद कस्बे से सामने आया है जहां जैन मंदिर को बुधवार देर रात चोरों ने निशाना बनाया और वहां से 2 किलो चांदी के आभूषण और धार्मिक वस्तुएं चूरा कर फरार हो गए । भक्तगण गुरुवार सुबह मंदिर पहुंचे तो चोरी का पता चला । चोर यहां से एक चांदी का छत्र, पांच चांदी के पंचमेरु और 6 चांदी के प्रातिहार्य चोरी कर ले गए वही घटना की सूचना बीगोद पुलिस को दी गई । पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशो की तलाश शुरू की । घटना से भक्तगणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया और चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की ।