बीगोद@ कस्बे में खटीक समाज द्वारा सोमवार को मंदिर स्थापना की 40वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई। प्रातः भैरू नाथ मंदिर से कलश यात्रा बेंडबाजो के साथ शुरू हुई। कलश यात्रा में समाज के लोग नाचते एवं गाते चले। कलश यात्रा चमन चौराहा स्थित मोजेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम के अंत मे महाप्रसादी भी वितरण की गई।
समाज द्वारा मोजेश्वर महादेव मंदिर की वर्षगांठ प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाई जाती है। कलश यात्रा में भोले के जयकारे लगाएं गए।
इस मौके पर समाज के अध्यक्ष मोहनलाल पहाड़िया, गोपीलाल खटीक, नानूराम खटीक, मोहनलाल पहाड़िया, कैलाश पहाड़िया, मुकेश खटीक, हर्षोधन खटीक सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहा।