Homeस्मार्ट हलचलबीगोद में दुल्हन की तरह सज रहे मंदिर-द्वार और बाजार,bigod ayodhya

बीगोद में दुल्हन की तरह सज रहे मंदिर-द्वार और बाजार,bigod ayodhya

बीगोद में दुल्हन की तरह सज रहे मंदिर-द्वार और बाजार

फारूक लाहौरी
बीगोद, स्मार्ट हलचल । रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या तो राममय हो ही गई है वहीं बीगोद कस्बे में भी 22 जनवरी को लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं। यहां मंदिरों की सफाई से लेकर घर व द्वारों की सजावट के साथ साथ बाजारों को भी दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।
अयोध्या के राम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कस्बे वासियों ने खास तैयारियां की हैं। मंदिरों की साफ सफाई के बाद पूजा अर्चना की विशेष तैयारी। जबकि घरों से लेकर बाजार तक सभी को भगवा रंग में सजाया गया है। प्राण प्रतिष्ठा के दिन कहीं रामायण पाठ के बाद प्रसाद वितरण होगा तो कहीं कीर्तन और शोभायात्राएं निकाली जाएंगी।
त्रिवेणी चौराहा, त्रिवेणी संगम, खटवाड़ा, जोजवा, जालिया सहित ग्रामीण अंचलों में भी साज सजावट की जा रही है। कस्बे में व्यापारियों ने बाजारों का नाम भी अयोध्या बाजार रख दिया है।

मांडलगढ़ विधानसभा में राम जन्मभूमि आंदोलन से प्रमुख रूप से कस्बा निवासी श्याम सिंह बाफना ने विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से तीन जन जागरण यात्रा विधानसभा में निकाली। जिसमे जहाजपुर, शाहपुरा मांडलगढ़ , कोटडी के चार तहसीलों से 500 कारसेवको का जत्था शामिल रहा।
जत्थे के प्रमुख श्याम सिंह बाफना रहे जिनके एक ही परिवार से तीन पीढ़ी मुख्य रूप कारसेवा में शामिल थे। जिसमे पिता मोहन सिंह बाफना, श्याम सिंह बाफना और पुत्र महावीर बापना शामिल थे।
मिट्टी के दीपक की भी जमकर खरीदारी की जा रही है। जिससे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन घरों, दुकानों और बाजारों को रौशन किया जाएगा।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हरिश्चंद्र भट्ट, गोविंद सिंह कानावत, श्यामलाल मुंदड़ा, सुरेंद्र पगारिया, प्रहलाद सोढ़ानी, ऊंकार वैष्णव, हरकलाल आगाल,नंदलाल सोनी, श्यामलाल सेन, श्यामलाल खटीक, रमेश नागौरी, शंकरलाल तेली, श्यामलाल सुथार, बालूलाल बाबेल, माधवलाल कीर, दुर्गालाल नायक, भेरूलाल सेन, सत्यनारायण तेली, सोनू वैष्णव, सुनील सेन, गुरुदत्त ओझा, लोकेश सिंधी,भूपेश सिंधी, राजीव सारस्वत, विमल जैन, दीपक जैन, सुरेश सोनी, देबीलाल नायक,गणेश पारीक, राजेश पारीक,सुशील सेन सहित लोगो में काफी उत्साह है।

RELATED ARTICLES