पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । पंडेर थाने के बिहाड़ा चौराहे पर गुरुवार सुबह सडक़ किनारे खड़ी महिला को कंटेनर ने कुचल दिया। हादसे में महिला की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि कंटेनर को जब्त कर लिया गया है। चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
पंडेर थाने के सहायक उप निरीक्षक चेतनप्रकाश ने बताया कि बदनपुरा निवासी रामेश्वर कहार की पत्नी हरीदेवी 55 गुरुवार सुबह करीब 5-5.30 बजे बिहाड़ा चौराहा पर सडक़ किनारे खड़ी थी। इसी दौरान जहाजपुर की ओर से आये गुजरात में पंजीकृत कंटेनर ने हरीदेवी को चपेट में ले लिया। हादसे में हरीदेवी के दोनों पैर कुचल गये और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना पर पंडेर पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच, चालक कंटेनर को छोडक़र भाग छूटा। पुलिस कंटेनर को थाने ले गई, जबकि घायल हरीदेवी को प्रकाश व गोपाल 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडेर ले गये, जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। हरीदेवी को पंडेर से महात्मा गांधी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे की रिपोर्ट मृतका के पति रामेश्वर कहार ने पंडेर पुलिस को कंटेनर चालक के खिलाफ दी।