सीतामढ़ी/भीलवाड़ा।
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के बीच सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के निवास पर राजनीतिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, राजस्थान सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत, तथा भीलवाड़ा से लोकसभा सांसद दामोदर अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि बैठक के दौरान बिहार चुनाव के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य, सीटामढ़ी लोकसभा क्षेत्र में गठबंधन की रणनीति और जनसंपर्क अभियानों पर विस्तार से चर्चा की गई। बिहार में चल रहे चुनावी माहौल और जनता के मूड को लेकर नेताओं ने विचार-विमर्श किया।
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि “बिहार का यह चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि स्थिरता और विकास की दिशा में निरंतरता का चुनाव है।” उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में जो विकास की नींव रखी है, उसे और मजबूत करने के लिए जनता का भरोसा बनाए रखना आवश्यक है।
राजस्थान के मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि “बिहार और राजस्थान दोनों राज्यों के बीच राजनीतिक दृष्टिकोण और सामाजिक सहयोग बढ़ाने की दिशा में यह मुलाकात सार्थक रही। दोनों ही राज्यों के लोग जनहित के प्रति समर्पित हैं।”
सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि “बिहार का यह चुनाव पूरे देश की विकास यात्रा से जुड़ा हुआ है। जनता इस बार विकास, सुशासन और स्थिरता के मुद्दे पर वोट करेगी।”
जेडीयू सांसद देवेश ठाकुर ने आगंतुक नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि बिहार की जनता विकास और सुशासन के लिए एक बार फिर एनडीए पर भरोसा जता रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाएं। बैठक के अंत में उपस्थित नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श करते हुए बिहार में चुनावी अभियान को और तेज व सशक्त बनाने का आह्वान किया।


