भीलवाड़ा । बिहार चुनाव की जीत पर दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर धन्यवाद बैठक आयोजित की गई। जसमे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष भी उपस्थित थे। बेठक में भाजपा के सभी प्रमुख नेताओं का जिन्होंने बिहार चुनाव में अपना योगदान दिया उनका धन्यवाद कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल का भी सम्मान कर धन्यवाद दिया गया । सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि दिल्ली में आयोजित बैठक में बिहार चुनावी रण में जिन भी भाजपा नेताओं व सांसदो को जिम्मेदारी सौंपी गई थी उन सभी को धन्यवाद देकर सम्मानित किया गया। भीलवाडा सांसद दामोदर अग्रवाल को परिहार विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जहाँ भाजपा प्रत्याशी 17000 वोटों से विजयी हुई । सांसद अग्रवाल को भी बैठक में धन्यवाद देकर सम्मानित किया गया। बेठक में बिहार के उप मुख्यमन्त्री एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी ,उत्तर प्रदेश के उप मुख्य मन्त्री श केशव प्रसाद मौर्य , माननीय चंद्रशेखर जी, चितोड़ सांसद सी पी जोशी ,मंत्री अविनाश गहलोत सहित वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।


