Homeअजमेरवोट चोरी का इशारा कर रहे बिहार चुनाव के चौंकाने वाले नतीजे’,...

वोट चोरी का इशारा कर रहे बिहार चुनाव के चौंकाने वाले नतीजे’, राठौड़ के केंद्र-EC पर गंभीर आरोप

(हरिप्रसाद शर्मा)

अजमेर. स्मार्ट हलचल|अजमेर स्थित होटल आरटीडीसी अजयमेरू में एसआईआर को लेकर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने बिहार चुनाव को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। राठौड़ ने दावा किया कि बिहार चुनाव के चौंकाने वाले नतीजे वोट चोरी की ओर इशारा करते हैं और यह पूरे चुनाव को संदेह के घेरे में डालते हैं।

महिला मतदाताओं के खातों में 10–10 हजार डालने का आरोप
राठौड़ ने कहा कि चुनाव आचार संहिता के लागू होने के बावजूद बिहार में महिला मतदाताओं के बैंक खातों में दस हजार रुपये जमा किए गए, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि यह स्थिति केंद्र सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत की आशंका को मजबूत करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के सबूत पेश किए जाने के बावजूद आयोग ने कोई कदम नहीं उठाया, जबकि राजस्थान में पिछली गहलोत सरकार की योजनाओं पर तुरंत रोक लगा दी गई थी।

अजमेर में एसआईआर की प्रक्रिया पर जताया संतोष
राठौड़ ने कहा कि अजमेर में एसआईआर प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। निर्वाचन विभाग के अधिकारियों और बीएलए के बीच अच्छा सामंजस्य बना हुआ है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष द्रौपदी कोली, पार्षद नोरत गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

राजस्थान की ‘डबल इंजन’ सरकार पर राठौड़ का हमला
मीडिया से बातचीत में राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में डबल इंजन की भजन लाल सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि दो साल में राज्य में कोई विकास कार्य नहीं हुआ और जनता निराश है। उन्होंने अजमेर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बने सेवन वंडर्स को तोड़े जाने को जनता के 20 करोड़ रुपये की बर्बादी बताया। इसके साथ ही अवैध खनन, अपराध और कानून-व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अंता उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद भाया जैन की जीत भाजपा सरकार की नाकामी को दर्शाती है और आने वाले समय में भाजपा की विदाई तय है।

अनासागर झील के सीमांकन की मांग
राठौड़ ने अनासागर झील के वेटलैंड क्षेत्र पर भी सवाल उठाए और राज्य सरकार से पहले इसका सीमांकन कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि सीमांकन के बाद पूर्व में की गई सीजिंग कार्रवाई को समाप्त कर प्रभावित लोगों को राहत दी जानी चाहिए

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES