भीलवाड़ा । जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के भीलवाड़ा शहर जिलाध्यक्ष हमीद रंगरेज व देहात जिलाध्यक्ष इकबाल शाह ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिला के चहरे से हिजाब खींचने के विरोध में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग भीलवाड़ा शहर व भीलवाड़ा देहात के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया और प्रदर्शन किया । ज्ञापन में मांग की गई की संवैधानिक पद पर प्रदेश के मुख्या का यह रवैया हैरान करने वाला हे ऐसी घिनौनी हरकत ने राजनीति से जुड़े लोगों पर प्रश्न चिन्ह लगा हे । राष्ट्रपति से मांग की हे कि ऐसी विचारधार वाले व्यक्ति को प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं हे नीतीश कुमार को तुरंत पद से बर्खास्त किया जाए । ज्ञापन में शहर व जिला भीलवाड़ा से कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नेता,कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


