माण्डलगढ़।स्मार्ट हलचल/ उपखण्ड क्षेत्र की गेणोली पंचायत क्षेत्र सर्किल के बिहारीपुरा प्राथमिक स्कूल में पेयजल समस्या के साथ स्कूल की चारदीवारी का अभाव ,शौचालय का अभाव, पर्याप्त कमरों के अभाव के साथ अन्य समस्याओं का सामना स्कूल के छात्र व ग्रामीणों को करना पड़ रहा है। आज सोमवार को माण्डलगढ़ पंचायत समिति प्रधान जितेंद्र मूंदड़ा को ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन सौपा गया व समस्याओं के समाधान की मांग की। ज्ञापन देते समय ग्रामवासियों में बिहारीपुरा के कमलेश गुर्जर,रामलाल धाकड़, श्याम लाल धाकड़, शंकर लाल धाकड़, मुकेश धाकड़ ,भवानी राम धाकड़,जगदीश धाकड़ सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे। प्रधान जितेन्द्र मूंदड़ा ने ग्रामीणों को स
स्कूल में पसरी समस्याओं के समाधान कराने का भरोसा दिलाया व कहा कि स्कूलों के विकास के लिए सभी व्यवस्थाओ को माकूल बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर छात्रों के साथ आमजन को राहत प्रदान करवाई जायेगी।


