बलवन्त जैन
बिजौलिया,स्मार्ट हलचल- कस्बे के मालीपुरा मार्ग के निकट स्मैक की तस्करी करते हुए नाकाबंदी के दौरान थाना पुलिस ने मंगलवार शाम गुजरते हुए दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करी में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल भी जब्त की गई।
थाना अधिकारी उगमाराम ने बताया की राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पुलिया के नीचे आदर्श धाकड विधापीठ के सामने नाकाबन्दी के दौरान मालीपुरा चौराहे की तरफ से एक मोटर साईकिल आती हुई नजर आई। संदिग्ध लगने पर उसे रूकवाया जिस पर दो व्यक्ति बैठे हुए थे। दोनों संदिग्ध युवकों की गहन तलाशी ली गई। दोनो अभियुक्त बाबु लाल (30) पुत्र रामलाल गुर्जर निवासी डाबडा खुर्द जिला नीमच एम.पी, मागी लाल (45) पुत्र शम्भु लाल तेली निवासी हमेरगज जावदा नीमडी चितौडगढ के कब्जे से दो-दो ग्राम स्मैक जब्त कर गिरफ्तार किया गया। ओर मोटर साईकिल हीरो एच एफ डिलेक्स आर.जे 09 एस. जेड 2810 को जब्त किया। पुलिस ने एनडीपीएस में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। जांच मांडलगढ़ थाना अधिकारी को सौंपी गई है।