मुकेश खटीक
मंगरोप।बुधवार को दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनों को स्थानीय थाना पुलिस के जवानों नें राहगीरों की सहायता से जिला चिकित्सालय पहुंचाया।एक युवक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों नें उसे अहमदाबाद रेफर किया है।मंगरोप थाना पुलिस के अनुसार बुधवार रात्रि करीब 8 बजे पेट्रोल पंप के नजदीक ठाकुर साहब की दुकान के पास बाइक सवारकुम्हारिया निवासी गेंदालाल गुर्जर(30)पुत्र भेरूलाल गुर्जर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने जा रहा था सामने से स्कूटी पर आ रहे कालू लाल(26)पुत्र बालचंद खटीक दोनों की बाइक आमने-सामने से भिड़ गई।दोनों बाइक सवारों के सिर में गंभीर चोटे आई। राहगिरों की सूचना पर मंगरोप थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस के जवानो द्वारा दोनों घायलों को भीलवाड़ा अस्पताल पहुंचाया।गेंदालाल के सिर में गंभीर चोटे आने से उसे डॉक्टरों नें अहमदाबाद रेफर किया जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई गई है।