काछोला-मांडलगढ़ तहसील के महुआ गाँव बैरवा मोहल्ला में लगे 11 हजार केवी की हाई वोल्टेज लाइन आबादी क्षेत्र में लगी हुई हैं। आज वही पर बैरवा समाज के परिवारों को घटना का डर सताता रहता है। ये वो ही मकान है जो कुछ दिनों पहले हरपुरा ग्रिड में काम करते हुए सत्यनारायण बैरवा के दोनों हाथ कट गए थे उसका मकान भी यहां है और उसके परिवार वालों को आज दिन तक शासन प्रशासन राज्य सरकार से कोई न्याय नहीं मिला है ना आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ है और आज उनका परिवार दर दर की ठोकरें खा रहा है। बिजली विभाग के किसी ठेकेदार ने कही दिनों पहले रंजित बैरवा से पैसे भी ले लिए । बिजली विभाग के अधिकारी आए तो उसने 45000 रुपए का डिमांड लगेगा ऐसे कह कर चले गए। इतनी बड़ी रकम देने पर परिवार अभी के खाने के लाले पड़ रहे हैं। स्थानीय भीम आर्मी द्वारा शासन प्रशासन द्वारा मांग हैं की समय रहते हुए समस्या का समाधान करे ताकि गंभीर घटना ना हो जाए ।