राजेश कोठारी
करेड़ा । उप खंड क्षेत्र के नारेली ग्राम पंचायत के तीखी का बाडिया गांव में मीटर रीडिंग लेने गए लाइनमैन पर हमला कर दिया जिससे आक्रोशित विधुत निगम कर्मचारियों ने पुलिस थाना का घेराव कर कार्यवाही की मांग की। जानकारी के अनुसार बूंदी जिले के नैनवा निवासी और अजमेर विद्युत वितरण निगम अजमेर करेड़ा के सहायक अभियंता कार्यालय में टेक्नीशियन प्रथम पद पर कार्यरत गणेश पिता रमेश चंद्र गौड़ को दो मार्च को सहायक अभियंता ने फोन पर रीडिंग का आदेश दिया जिस पर तिखी का बाडिया गांव में रिडिग लेने गया जहां पर छोटूसिंह पिता मोहन सिंह रावत के घरलेकर उपभोक्ता को बिल निकाल कर दिया।जिस पर गाली गलौज करते हुए कुल्हाड़ी लेकर पिछे दौडा और पत्थर फैकना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही निगम कर्मचारियों में रोष व्याप्त हो गया। आक्रोशित निगम कर्मचारियों ने पुलिस थाना का घेराव करते हुए रिपोर्ट देकर कार्यवाही की मांग की ।