भीलवाड़ा । फुलिया कलां थाना क्षेत्र में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई । खेत के बाहर लाइट के सहारे झूल रहे तार में बारिश से गीला होने के कारण करंट दौड़ रहा था जिसकी चपेट में वह आ गया और अचेत हो गया जिसे परिजन फुलिया कलां सीएचसी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक के भाई अभिषेक शर्मा ने फुलिया कलां थाने में रिपोर्ट देकर बताया की भवानी शंकर (47) पिता उदय लाल शर्मा परिवार सहित अपने खेत पर ही रहता था । शुक्रवार रात वह अपने खेत पर बने कमरे से नीलगाय से खेत की रखवाली करने बाहर निकला इस दौरान वह खेत के बाहर लगी लाइट से झूलते बिजली के नंगे तार में दौड़ते करंट की चपेट में आ गया बारिश के कारण तार गीला था जिसके चलते उसे तेज करंट लगा और अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा, चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी पत्नी दौड़कर वहां पहुंची तो वह अचेत अवस्था में मिला । पत्नी ने अभिषेक को फोन लगाया वह वहां पहचा और भवानी शंकर को फुलिया कलां सीएचसी लेकर गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया ।