रोहित सोनी
आसींद । दिन भर तेज उमस के बाद अचानक मौसम में बदलाव हुआ और आधे घंटे तेज बारिश हुई। इससे आसींद की सड़कों पर पानी भर गया। वहीं, कुछ निचले इलाकों के नालों में भी बरसाती पानी बहने लगा। करीब आधे घंटे तक बारिश का दौर जारी रहा। इससे लोगों को तेज उमस से राहत मिली, लेकिन बारिश बंद होने के बाद फिर से उमस बनी रही। वहीं, आसींद के अंटाली क्षेत्र के खेड़ी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से वीरभान पिता हीरा लाल गुर्जर की एक भैंस की मौत हो गई। आसींद सहित आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश हुई और लगातार बिजली गरजने के दौरान तेज बारिश हुई। आसमानी बिजली गिरने से भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। किसान वीरभान गुर्जर निवासी खेड़ी ने बताया कि अधिक गर्मी होने के कारण भैंस को पेड़ की छाया में रस्सी से बांधकर घास फूस डाल रखी थी। जैसे ही बारिश का दौर शुरू हुआ आसमान से बिजली आफत के रूप में गिरी और मेरी लगभग 80 हजार रुपए कीमत की भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ग्रामीणों ने पशु पालन विभाग की टीम को सूचना देने दी है।