स्मार्ट हलचल/बिजौलिया कस्बे के विंध्यावली पैलेस में आज उपखंड क्षेत्र के सभी पत्रकारो की प्रेस क्लब की महत्वपूर्ण बैठक वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सभी पत्रकारों ने पत्रकार एकता पर विशेष जोर दिया। जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति दी। इस दौरान अगली बैठक में कार्यकारणी गठन को लेकर भी निर्णय लिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी पत्रकार भंवर धाकड़ से दूरभाष से संपर्क कर उन्हे दी गई। आज की बैठक में संयोजक पत्रकार जगदीश सोनी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। इस दौरान सभी पत्रकारों ने सुझाव दिया कि मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र का एक पत्रकार संगठन भी बनाया जाय जिसमें बिजौलिया प्रेस क्लब के सदस्यों को भी शामिल किया जाए। इस संबंध मे जल्द ही मांडलगढ़ के पत्रकार साथियों से संपर्क किया जाएगा। तत्पश्चात पूरी मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की बैठक बुलाकर अहम निर्णय लिए जाएंगे। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र जैन, जगदीश सोनी, गिरधर पाराशर, ललित चावला, सुरेश राठौर, अर्जुन धाकड़, दीपक राठौर, बलवंत जैन उपस्थित रहे।