दीपक राठौर
बिजौलियाँ|स्मार्ट हलचल|मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर से मानव संसाधन प्रबंधन विषय में शोध पूरा करने पर पीएचडी की उपाधि से राजस्थान के राज्यपाल ने बिजौलिया की बेटी डॉ. युक्ता कोतवाल को सम्मानित किया। डॉ. युक्ता कोतवाल भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया निवासी समाजसेवी श्री सुधीर कोतवाल (अध्यक्ष : देवनारायण गुर्जर सेवा संस्थान बिजौलिया) की सुपुत्री है। मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से गुर्जर समाज की पहली बेटी है डॉ. युक्ता कोतवाल जिन्होंने पीएचडी की है साथ ही डॉ. युक्ता कोतवाल भीलवाड़ा जिले की गुर्जर समाज से दूसरी गुर्जर बेटी है जिन्होंने पीएचडी की है।


