भीलवाड़ा । बिजौलिया थाना क्षेत्र बढती चोरियों के खिलाफ बिजौलिया पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही की ओर 3 वर्ष से फरार चल रहे आरोपित को गिरफतार कर लिया । पुलिस ने बताया की जैन मंदिर छोटी बिजौलिया मे नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी प्रदीप उर्फ पिन्टु पिता रामलाल बाछंडा उम्र 29 साल निवासी हाडी पीपलिया थाना मनासा जिला नीमच मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है । राजन दुष्यंत आईपीएस ने जिले मे बढती हुई चोरियों के खिलाफ कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समस्त थानाधिकारी जिला भीलवाडा को निर्देशित किया था। इसी क्रम में विमल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा एवं बाबूलाल विश्नोई वृत्ताधिकारी वृत माण्डलगढ जिला भीलवाडा के सुपरविजन में लोकपाल सिंह थानाधिकारी के निर्देशन में पुलिस थाना बिजौलिया पर टीम गठित की गयी। पुलिस के अनुसार दिनांक 15.08.2021 को प्रार्थी पंकज कुमार जैन पिता प्रेमचन्द जैन उम्र 33 वर्ष निवासी कुई के पास, सदर बाजार बिजौलिया खुर्द थाना बिजोलिया ने रिपोर्ट दी और बताया की ग्राम छोटी बिजौलिया के दिगम्बर जैन मंदिर मे दिनांक 14-08-21 व 15-08-21 की मध्य रात्री लगभग 1.15 बजे के आसपास अज्ञात चोर मन्दिर का मुख्य दरवाजे का ताला तोडकर घुसे तथा मन्दिर से कुल 10 चान्दी के छत्र (3परतके -1, 2 परत के -2, 1 परत के 3) जिसका अनुमानित वजन 1.500 ग्राम था। तथा मन्दिर मे रखी एक लोहे कि दानपेटी जिसका कुल वजन लगभग 50 किलो था। जिसमे अनुमानित दान से प्राप्त नकद राशि लगभग 20000 रुपये थी जिसे चोरो द्वारा दान पेटी सहित चुराया गया। इसकी सुचना समाज को मन्दिर के सेवादार माली उकार लाल शर्मा से मिली जब सुबह 5.15 बजे वह मन्दिर के ताले खोले गये। मन्दिर मे प्रतिमाओं को किसी प्रकार का नुकसान नही हुआ था । उक्त मामले में पुर्व में चार आरोपियों को गिरफतार किया जा चुका है एवं दो आरोपी मनीष बाछंडा व प्रदीप उर्फ पिन्टु बाछंडा पिछले तीन साल से फरार चल रहे थे जिसमें पुलिस टीम द्वारा आरोपित प्रदीप उर्फ पिन्टु बाछंडा को मामले मे गिरफतार किया गया है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार थाना बिजौलिया, कांस्टेबल राकेश, मनोज, अनिल कुमार, लाखन सिह शामिल थे ।
पूर्व में यह हुए थे गिरफतार
राजु उर्फ राजदीप पु़त्र सुरेश मालवीय उम्र 20 साल नि डेरा न. 02 हाडी. पीपलीया पुलिस थाना मनासा जिला नीमच राज्य मध्यप्रदेश, सुलेन्द्र उर्फ सुरेन्द्र पु़त्र शम्भु लाल मालवीय उम्र 21 साल नि डेरा न.01 हाडी. पीपलीया पुलिस थाना मनासा जिला नीमच राज्य मध्यप्रदेश, कचरू उर्फ कुचरू पुत्र रमेश कजंर उम्र 20 साल नि. राजगढ डेरा चेची थाना बैगु जिला चितौडगढ, भुरीया उर्फ भुरा पुत्र प्रभुलाल कजंर उम्र 29 साल नि. कोतवाल का खेडा पुलिस थाना माण्डलगढ जिला भीलवाडा पूर्व में गिरफ्तार हो चुके थे ।