बिजोलिया ( विजयवर्गीय) : कस्बा स्थित ग्राम पंचायत के नगर पालिका में क्रमोन्नत होने के बाद बुधवार को अधिशासी अधिकारी के पद पर अलवर के बहादुरपुर के ईओ रहे पंकज कुमार मंगल ने अपना पदभार संभाला। कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन पूजा चन्द्रवाल ने मंगल का स्वागत किया । ईओ के साथ नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता ऋषिकेश , सहायक लेखाधिकारी सावन कुमार बांगड़ ने भी अपना पदभार सम्भाला है । इस दौरान सभी वार्ड पार्षद एवं कस्बावासी मौजूद रहे । गौरतलब है की राज्य सरकार ने बिजोलिया ग्राम पंचायत को क्रमोन्नत करते हुए 10 जुलाई को बजट घोषणा में चतुर्थ श्रेणी नगरपालिका बनाने की घोषणा की थी । जिसकी अधिसूचना जारी होने के बाद पहली बार नगरपालिका में ईओ ने कार्यभार सँभाला है