बिजोलिया : कस्बे के जैन भवन में रविवार को दिगंबर जैन बगैरवाल युवा परिषद बिजोलिया शाखा द्वारा रक्तदान शिविर और नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया । जिसमें 170 लोगों ने रक्तदान किया और 252 लोगों के नेत्रों की जांच की गई । शिविर में महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया । शिविर भीलवाड़ा अरिहंत हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया । शिविर में बिजोलिया इकाई के अध्यक्ष पवन कुमार , श्रीपुरा मेवाड़ प्रांत के मंत्री पंकज हरसोरा के अलावा अमित धनोपिया , विवेक हरसोरा दीपक ठग अमित ठग शुभम जैन आदि पुरी परिषद की टीम ने उत्साह पूर्वक काम किया । शिविर के उद्घाटन में बगेरवाल मेवाड़ प्रांत के अध्यक्ष सुरेश पटवारी , सुरेंद्र हरसोरा , प्रमोद सेठिया , नरेंद्र जैन , मनोज पटवारी उपस्थित रहे ।