बिजोलिया : थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान नक़बज़नी के दो प्रकरणों में स्थाई वारंटी एवं अंतरराज्य गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है । कार्यवाही के दौरान पुलिस ने फोटो मैच एप के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियो की पहचान की है । गिरफ्तार आरोपियों ने राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में 46 वारदातों को अंजाम देना कबूला है । थाना अधिकारी लोकपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने नाकाबंदी में मनासा के बरडीया निवासी 45 वर्षीय भगत राम पिता हरिराम एवं 25 वर्षीय प्रद्युमन पिता रोड़ीलाल को गिरफ्तार किया है । प्रद्युमन भीलवाड़ा के रायला थाने में दो प्रकरणों में स्थाई वारंटी है साथ ही प्रद्युमन के विरुद्ध मध्य प्रदेश में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है । वही उसके साथी भगतराम के विरुद्ध भी मनासा में एक मामला दर्ज है । पुलिस को गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में पांच व्यक्तियों के समूह अक्षय पिता मुकेश गोड़ निवासी बरडीया, नवीन पिता नरेंद्र निवासी देवपालपुरा मनासा , शेरिया निवासी माण्डल , प्रद्युमन पिता रोड़ीलाल उम्र 25 साल निवासी बरडीया , भगत राम पिता हरिराम उम्र 45 वर्ष निवासी मध्य प्रदेश द्वारा अक्षय के खेत पर योजना बनाकर योजना से दो जंगल में मोटरसाइकिल को खड़ी कर गांव क़स्बों में घुसकर रात्रि में सूने मकान के ताले तोड़ते हुए दिन में घूम कर रैकी करने की जानकारी दी है । पुलिस मामले की जाँच में जुटी है ।