बिजोलिया ( विजयवर्गीय ): शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम जिलेभर में मिलावटखोरो पर कार्यवाही कर रही है लेकिन उपखंड क्षेत्र में अभी तक प्रभावी कार्यवाही नहीं होने से यहाँ मिलावटखोरो के हौसले बुलंद है । क्षेत्र में मिठाई दुकानों , कचौरी , पकौड़ी , रेस्टोरेंट एवं सेव स्टोर की दुकानों पर आज तक प्रभावी कार्यवाही नहीं होने से यहाँ जमकर मिलावट खोरी की जा रही है । जानकारी में सामने आया है कि यहाँ सस्ते दामो पर घटिया क़िस्म का ऑयल , मसाले , मावा एवं अन्य खाद्य सामग्री मध्यप्रदेश से मंगाई जा रही है । मिलावटखोरी के चलते क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य पर भी दुष्प्रभाव पड़ रहा है । क़स्बानिवासी सुरेश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में हर बार त्योहारी सीजन आते ही मिलावट खोरी पर कार्यवाही के लिए अभियान चलाया जाता है लेकिन उपखंड क्षेत्र में आज तक मिठाई दुकानों , रेस्टोरेंट , कचौरी , पकौड़ी की दुकानों एवं सेव भंडार सहित अन्य खाद्य दुकानों पर कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई है । जिसके चलते दुकानदार मोटा मुनाफ़ा कमाने के चक्कर में आम जनता की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे है । क्षेत्र में घटिया एवं निम्न स्तर के ऑयल एवं मसाले से कचौरी , समोसे एवं नमकीन तैयार किए जा रहें है साथ ही मिलावटी खोर दुकानदार मिठाइयों में भी घटिया क़िस्म के मावे का इस्तेमाल कर मिठाइयाँ बेच रहे है । जिनपर प्रभारी कार्यवाही नहीं होने से इनके हौसले बुलंद है । सुरेश ने क्षेत्र में भी ऐसे दुकानदारों पर कार्यवाही की माँग की है ।
इनका कहना है :
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिलावटखोरी पर कार्यवाही औचक तौर पर की जाती है , यदि क्षेत्र में दुकानदार ऐसा कर लोगो को नुक़सान पहुँचा रहे है तो ग़लत है । उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करा क्षेत्र में भी उचित कार्यवाही करेंगे ।
डॉ. अंसार ख़ान , चिकित्सा प्रभारी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , बिजोलिया