बिजोलिया : नगर में शुक्रवार से शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में सवा दो इंच के क़रीब बारिश दर्ज हुई है । बारिश के बाद उमस से राहत मिलने के साथ कई इलाकों में लोगों के लिए आफत शुरू हो गई है। । बारिश के बाद सड़कों पर पानी बह निकला है तो कई इलाकों में पानी भर गया है । तहसील से मिली जानकारी के अनुसार नगर में पिछले 24 घंटे में 56 एमएम बारिश दर्ज की गई । बारिश से पलकी नदी और रेवा नदी उफान पर है । पलकी नदी और मंडोल बांध में डेढ़ फिट की चादर चल रही है । बारिश के चलते बस स्टैंड पर भी कीचड़ फैल गया है ।