बिजोलिया : थाना पुलिस ने अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु की जा रही कार्यवाही में जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव के निर्देश पर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में 18 लोगों को हिरासत में लिया है । थानाधिकारी लोकपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न कार्रवाई में 18 लोगो को हिरासत में लेते हुए आरोपियों के पास से संदिग्ध ट्रक सहित तीन बाइक एवं एक कार जप्त की है । सिंह ने बताया कि चाँद जी की खेड़ी गाँव में वाहनो की चेकिंग के दौरान संदिग्ध ट्रक की जांच करने पर चालक एवं उसके साथी द्वारा पुलिस से बदसलूकी करने एवं संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर हरियाणा निवासी इरशाद पिता शमसुद्दीन , रफीक पिता शौकत को हिरासत में लेते हुए ट्रक ज़ब्त किया है । छोटी बिजोलिया में महिला से गाली गलौज करने पर छोटी बिजोलिया निवासी सत्यनारायण पिता कन्हैया लाल प्रजापत , पत्नी से मारपीट एवं गाली गलौज करने पर कांस्या निवासी कमलेश पिता माधु भील , राज्य कर्मी से बदसलूकी करने तिलस्वा निवासी महेंद्र पिता प्रभु लाल भील , राणा जी गुड्डा में कचरा डालने की बात पर लड़ाई झगड़ा करने पर गोपाल पिता कालू लाल मीणा , प्रेम शंकर पिता प्रभु लाल मीणा , सार्वजनिक स्थान पर लड़ाई झगड़ा करने पर नयागनागर निवासी अनिल पिता छोटू लाल नायक , नयानगर निवासी राजेश कुमार पिता बंसीलाल मेघवाल , सलावटीया निवासी रामनारायण पिता शंकर लाल धाकड़ , बंटवारे की जमीन को लेकर लड़ाई झगड़ा करने पर फतेहपुर निवासी अनिल पुत्र जीतमल धाकड़ , पंकज पुत्र शोभा लाल धाकड़ एवं शराब पीकर वाहन चलाने पर नया नगर निवासी लक्ष्मण सिंह पिता रोडू लाल बंजारा , अशोक पिता सुगन लाल मीणा, कांस्या निवासी धर्मराज पिता हजारीलाल रेगर एवं लक्ष्मी खेड़ा निवासी ओमप्रकाश पिता शंभू लाल धाकड़ एवं थाना क्षेत्र के एक गाँव में महिला की लज्जा भंग करने पर जगन्नाथ पुरी पिता मोहनपुरी एवं राजू पूरी पिता जगन्नाथ पुरी को हिरासत में लिया है। पुलिस मामलों की जाँच में जुटी है।